विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले कांग्रेस बुरी तरह कन्फ्यूज, अहम मुद्दों पर नहीं हो पायी सलाह

Sandesh Wahak Digital Desk : पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों के मुखियाओं की महापंचायत होने जा रही है, वहीं उससे पहले सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस रोडमैप को लेकर असमंजस में है। दूसरी ओर विपक्षी बैठक से पहले कांग्रेस को कई चिंताएं सता रही हैं, इसलिए विपक्षी दलों से मीटिंग के पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं।

बता दें कि 20 जून को राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद बैठक का मसौदा तैयार हो किया जाएगा, वहीं अभी विपक्षी दलों के बीच काफी कुछ असमंजस में है, इसलिए कांग्रेस पटना की बैठक को प्रिलिमिनरी बैठक करार दे रही है और भविष्य में बैठकों की सीरीज़ होने की बातें कर रही है।

इसीलिए कांग्रेस की कोशिश है कि पटना की बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ जनता से जुड़े मुद्दों को तय किया जाए, वहीं एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बात हो।

Also Read: राहुल और प्रियंका महलों में रहने वाले नेता, गरीबों के लिए नहीं सोचा : केशव मौर्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.