Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से देशभर सियासी दंगल शुरू गया है. इस राजनीतिक उठापटक में सभी पार्टियां एक के बाद बड़े फैसले ले रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट में आंध्र की 5 सीट, बिहार की 3, ओडिशा की 8 और पश्चिम बंगाल की एक सीट है.

इन नेताओं को मिला टिकट

बिहार की किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा, ओडिशा के बारगढ़ से संजय भोई, सुंदरगढ़ से जनार्दन, बोलांगीर से मनोज मिश्रा और कालाहांडी से द्रौपदी मांझी कांधमल से अमीर चंद नायक बेहरमपुर से रश्मी रंजन पटनायक, पश्चिम बंगाल की दार्जलिंग सीट से मुनीष तमांग को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस अब तक 231 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

बेहद खास हैं बंगाल में कांग्रेस के उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में लड़ाई खास तौर पर दिलचस्प है. क्योंकि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. दार्जिलिंग लोकसभा सीट से जिस मुनीष तमांग को मैदान में उतारा गया है. वे उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में ख़ासे चर्चित नेता हैं. भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग गोरखालैंड आंदोलन का हिस्सा रहे हैं.

बता दें कि वह चार दिन पहले ही 28 मार्च को ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं समग्र भारत को लेकर आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. बीते कई सालों से हमारे गोरखा समुदाय ने BJP को समय दिया, लेकिन उसके बदले हमारे समुदाय को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला.

बतादें कि इस क्षेत्र में वह BJP के सहयोगी के तौर पर जाने जाते थे. और अब जब कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, तो यहां से मौजूदा सांसद राजू बिष्ट से उनकी सीधी टक्कर होगी.

Also Read: बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.