Congress Chief Ajay Rai: बीजेपी-बीएसपी में आंतरिक गठजोड़, दलित वोटर्स देंगे ‘इंडिया’ को मत और सहयोग

Congress Chief Ajay Rai: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहुजन समाज पार्टी पर तंज़ कसते हुए कहा है की उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बसपा का वोट भाजपा प्रत्याशी को मिला‚ जिसका इनाम मायावती के भतीजे आकाश आनन्द को ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान कर नरेन्द्र मोदी ने दे दिया। उन्होने कहा, यह बात लगातार सिद्ध हो रही है कि बसपा भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य कर रही है।

भाजपा और बसपा में एक आन्तरिक गठजोड़: अजय राय

अजय राय ने कहा कि मैंने कहा था कि भाजपा और बसपा में एक आन्तरिक गठजोड़ है‚ जिसका उपयोग भाजपा चुनाव में विपक्ष को कमजोर करने के लिए करती है। 2022 के चुनाव में बसपा प्रत्याशियों की सूची निकाल कर देखी जाये‚ तो मेरी बात स्पष्ट हो जाएगी। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को बीएसपी विधायक ने किया था। अजय राय ने कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है। संविधान को बदल देने की सोच वाली फासीवादी ताकतें सत्ता के केन्द्र में हैं। ऐसे दौर में अपने व्यक्तिगत हितों की रक्षा के लिए जो लोग सत्ताधारी दल के पाले में खड़े हो गये हैं‚ उन्हें अब दलितों और वंचितों की नुमाइंदगी की बात बन्द कर देनी चाहिए।

इंडिया’ को अपना मत और सहयोग देंगे दलित

अजय ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट ‘भारत में अपराध- 2022′ के अनुसार‚ दलितों के खिलाफ अत्याचार पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ गये हैं। प्रदेश दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामलों में 15368 केस के साथ एक नम्बर पर है। विडंम्बना देखिए कि दलितों‚ शोषितों और वंचितों की रहनुमाई का दावा करने वाली बसपा उस भाजपा से हाथ मिला लेती है‚ जिसके शासन में इन पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। दलित अब इस अनैतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए बनाये गये गठजोड़ को पहचान गये हैं और 2024 में वे इसे ध्वस्त कर बाबा साहब के संविधान की लड़ाई लड़ रहे ‘इंडिया’ को अपना मत और सहयोग देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.