‘परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कर रही कांग्रेस’, BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह का विपक्ष पर वार

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह ने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में रहेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण अस्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में परिवारवाद की राजनीति होती तो चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बनता। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की तुलना महाभारत के युद्ध से की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं और भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण के लिए जानी जाने वाली परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों, देश के विकास के बारे में सोचते हैं, जबकि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेता अपने बच्चों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं। आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश इनसे मुक्त हो जाएगा।

Also Read: Kisan Andolan Update: मोहाली-बठिंडा समेत 7 जिलों में इंटरनेट बंद, चंडीगढ़ में होगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.