कुर्सी के लिए प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े कांग्रेसी नेता, हुई मारपीट

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहाँ सर्किट हाउस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के सामने कुर्सी को लेकर जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद और कांग्रेस नेता सलीम अख्तर भिड़ गये। वहीं दोनों में जमकर नोक-झोंक हुई, इसके बाद में प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी यूपी नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पूर्व विधायक के घर कांठ रोड छोड़ने गए जिलाध्यक्ष के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।

वहीं इसके बाद दोनों कांग्रेसी नेता कोतवाली पहुंच गए, बता दें वर्ष 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई बड़े नेता विभिन्न जिलों में पहुंच कर कहीं दलित संवाद तो कहीं अन्य कार्यक्रम आयोजित करके उनमें भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी बृहस्पतिवार मुरादाबाद पहुंचे, वहीं सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के बराबर में खाली पड़ी कुर्सी पर कांग्रेस के नेता सलीम अख्तर बैठ गए, इसके बाद जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद वहां पहुंचे तो बैठने के लिए कोई कुर्सी खाली नहीं मिली। इसी बीच एक कार्यकर्ता कहीं से एक टेबल लाकर रख दिया और जिलाध्यक्ष उस पर बैठ गए। वहीं प्रेसवार्ता खत्म होने पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग अपने को कांग्रेस का बड़ा नेता समझते हैं, उन्हें इतनी भी तमीज नहीं है कि जिलाध्यक्ष खड़ा रहे और खुद बैठे रहते हैं।

Also Read: ‘भारत जोड़ो’ और ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा की बीच जारी है लड़ाई: Rahul Gandhi

Get real time updates directly on you device, subscribe now.