‘जब यूपी में हमारी सरकार होगी तो पुलिस का…’, सपा नेता का विवादित बयान, Video वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में बीजेपी को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सपा की तरफ से यूपी के गोंडा के नवाबगंज में एक विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व सपा के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने यूपी पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सपा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने सबसे पहले बीजेपी पर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 40 सीटे इंडिया गठबंधन को दे दी है. इसके साथ उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि हम बरगद का पेड़ हिला दे देगें.

उन्होंने आगे कहा कि 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव हमें पेड़ को हिला कर दिखाना है. साथ ही 2027 से पहले अपने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से संभालना है. जब प्रदेश में सपा की सरकार होगी, तो पुलिस का सायरन सपा के सम्मान में बजेगा. सपा कार्यकर्ता जहां कहेंगे, एसपी, डीएम और थानाध्यक्ष वहीं खड़े रहेगे.

अरशद हुसैन ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी को बराबर सम्मान दिया जाता है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवर, महंगाई, अस्पताल से बंदर और कुत्ते की सुई गायब है. लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश की जनता इन सभी परेशानियों से जूझ रही है. यहां अस्पताल की दवा को दलाल बेच रहे हैं. सपा की सरकार बनने पर इन सभी समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी.

 

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य ने महिला आरक्षण बिल को बताया ‘हवा-हवाई जुमला’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.