नए संसद भवन को लेकर विवाद: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के बाद नए संसद भवन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं, राष्ट्रपति को करना चाहिए। नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री 28 मई को करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।

लोकसभा सचिवालय ने बताया था कि नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया था।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं’।

संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए 28 मई की तारीख तय की गई है। उसी दिन हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की जयंती है और कई विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने इसे राष्ट्र निर्माताओं का ‘अपमान’ करार दिया है।

लोकसभा सचिवालय द्वारा संसद भवन पर तैयार की गई पुस्तिका के अनुसार, नये संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी और राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे। संयुक्त सत्र के दौरान सदन में 1,272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर 2020 को संसद के नए भवन की आधारशिला रखी थी।

Also Read : दिल्ली सरकार का आरोप, उत्पीड़न की शिकायतें फर्जी, ‘गंदी राजनीति’ कर रहे उपराज्यपाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.