फिल्म ‘The Creator Sarjanhar’ पर विवाद बढ़ा, बजरंग दल ने लगाए ये आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : फिल्म द केरला स्टोरी के बाद अब एक और फिल्म द क्रिएटर सृजनहार ‘The Creator Sarjanhar’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म पर बजरंगदल ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘द क्रिएटर सृजनहार’ ‘The Creator Sarjanhar’ रिलीज से पहले ही विवादों का शिकार हो गई है। फिल्म 26 मई को रिलीज होने वाली है। बजरंग दल के सदस्यों ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

परिवर्तन दिखाने का प्रयास कर रही है फिल्म

फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर निर्माता राजेश कराटे का बयान सामने आया है। राजेश कराटे ने कहा, ‘हमने फिल्म में परिवर्तन दिखाने का प्रयास किया है। हमने दिखाया है कि दुनिया बदली सकती है। मैं धमकियों से नहीं डरता। वो धर्म से प्यार करते हैं और मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता। मैं सभी से अलीप करता हूं कि वो धर्म के नाम पर हिंसा न करें। धर्म को बचाने के नाम पर आप एक व्यक्ति क्यों मारेंगे? ऐसे में धर्म को दरकिनार कर व्यक्ति को बचाना चाहिए।’ उन्होंने साथ ही सवाल किया कि क्या आप चाहते हैं कि मैं अपने परिवार को खो दूं।

बता दें, ‘द क्रिएटर सृजनहार’ ‘The Creator Sarjanhar’ राजेश कराटे गुरुजी  और राजू पटेल के बैनर तले बनी है। इस फिल्म को प्रवीण हिंगोनिया ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म मई को देशभर के 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में CID शो के दयानंद शेट्टी, मिर्जापुर वेब सीरीज फेम शाजी चौधरी और जश्न कोहली ने मुख्य किरदार निभाए हैं।

Also Read : इस शख्स से शादी करने जा रही हैं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया, जानें क्या करते हैं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.