देश में फिर से कोरोना की आहट, नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन

Sandesh Wahak Digiatl Desk : भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है, जहां देश में रविवार को कोरोना के 335 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से देश में कुल 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 मौत केरल में हुई जबकि उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने कोविड संक्रमण से अपनी जान गंवाई।

वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,779 हो गई है और स्वस्थ होने की दर 98.81 प्रतिशत है। इसके साथ ही संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है, मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक अधिकारी ने कहा केरल में कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 का एक मामला सामने आया, 79 साल की एक महिला में वायरस पाया गया। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि यह मामला 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में पाया गया था, वहीं महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे।

Also Read : दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती! सोशल मीडिया में कल से फैल रही खबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.