STF के निरीक्षक के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए मामला

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की मेरठ इकाई के एक निरीक्षक (इंस्‍पेक्‍टर) प्रशांत कपिल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और पुलिस को उसे 17 अप्रैल को उसके समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने शुक्रवार को प्रशांत कपिल के वेतन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया, क्योंकि वह इस मामले में (पिछले) तीन साल से बार-बार समन जारी करने के बावजूद अदालत में गवाह के रूप में पेश नहीं हुए थे।

Also Read :- PM Modi और CM Yogi को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 12वीं का छात्र है आरोपी

सहायक जिला सरकारी वकील प्रवेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि 2014 में जब राजस्थान के तीर्थयात्री राजस्थान से हरिद्वार जा रहे थे तब सशस्त्र डाकुओं ने बस चालक की गोली मारकर बस यात्रियों से नकदी, गहने लूट लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल कर दी थी । हालांकि मामले के गवाह रहे इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल सबूत के लिए अदालत में पेश नहीं हुए थे।

यह भी पढ़ें :- Barabanki में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई फायरिंग

Also Read :- माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि दोगुनी हुई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.