Covid-19: कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम

निजी पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटर के लिए जांचों की दरें तय

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। कोविड (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने निजी पैथोलाजी और रेडियोलाजी सेंटर में जांच के रेट तय कर दिए हैं। निर्देशों के अनुसार तय से अधिक शुल्क लेने वाले सेंटरों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल का कहना है कि पछले साल की ही तरह कोरोना की जांच के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। निजी लैब के संचालक घर से सैंपल लेकर आरटी पीसीआर जांच के लिए अधिकतम 900 रुपए ले सकेंगे। लैब पर खुद जाने पर अधिकतम शुल्क 700 रुपए चुकाने होंगे। राज्य सरकार की तरफ से निजी लैब में नमूना भेजने पर 500 रुपए शुल्क देना होगा।

ट्रनेट और एंटीजन जांच की कीमतें भी तय

स्वास्थ्य विभाग ने आरटी-पीसीआर के साथ ट्रनेट और एंटीजन जांच की कीमतें भी तय कर दी हैं। एंटीजन के लिए 250 रुपए चुकाने होंगे। ट्रनेट के लिए अधिकतम 1250 रुपए तय किए गए हैं। नमूना घर से लिया जाएगा तो दो सौ रुपए अतिरिक्त फीस चुकानी होगी।

सीटी स्कैन की फीस भी तय कर दी गई है। 16 स्लाइस के सीटी स्कैन के लिए अधिकतम दो हजार रुपए तय की गई है। 16 से 64 स्लाइस तक के लिए 2250 रुपए चुकाने होंगे। 64 से अधिक स्लाइस की मशीन से सीटी स्कैन जांच के लिए 2500 रुपए चुकाने होंगे। यदि निजी पैथोलॉजी और रेडियोलाजी सेंटर तय फीस से अधिक शुल्क लेता है तो महामारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दस दिन में कोरोना से दूसरी मौत, 191 नए संक्रमित मिले

शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले दस दिन में कोरोना से दूसरी मौत हुई है। कोरोना संक्रमण (Covid-19) से जिस 68 वर्षीय पुरुष रोगी की मृत्यु हुई है उसका उपचार रीजेन्सी हास्पिटल में चल रहा था, संक्रमित होने के कारण उपचार के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। सीएमओ कार्यालय दी गई जानकारी के अनुसार मरीज कोरोना संक्रमित के साथ साथ हाइपरटेंशन, टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित था।

वहीं सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में शहर में 191 कोविड (Covid-19) संक्रमित मरीज मिले हैं। जुबली से 14, सरोजनीनगर से 19, आलमबाग से 21, इन्दिरानगर से 21, अलीगंज से 25, चिनहट से 26, एनके रोड से 29 इसके साथ शहर के अन्य कई क्षेत्रों से भी कोविड संक्रमित मिले हैं। वहीं 42 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। शहर में कोविड एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 717 हो गई है।

नहीं हो रहा प्रोटोकॉल का पालन

कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने हाल ही में कोविड प्रबंधन की स्थितियों का जायजा लिया और जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए। कई बड़े सरकारी अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों के मद्देनजर मॉक ड्रिल की गई, लेकिन स्थितियां दिन पर दिन गंभीर होती जा रही हैं।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील डीएम बार बार करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका पालन कहीं होता हुआ नजर नहीं आ रहा। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सिनेमा हाल, मॉल, सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है।

Also Read :- अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम आज, कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे सुपुर्द-ए-खाक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.