Cricket: पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने Jitesh Sharma की तारीफ में पढ़ें कसीदे, कह दी बड़ी बात

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी का मानना है कि जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी का मानना है कि जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल हैं। सुनील जोशी ने कहा जितेश शर्मा को किसी भी समय राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है। जितेश पिछले दो श्रृंखलाओं में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी

उन्होंने पिछले 24 महीनों में पंजाब किंग्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है और इसे देखते हुए उन्हें आगामी टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। जोशी ने कहा जितेश शानदार खिलाड़ी है। इससे उनके कौशल का पता चलता है कि उन्हें संजू की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था। पिछले 18 महीनों में घरेलू और आईपीएल में उनके प्रदर्शन के कारण वह कई अन्य विकेटकीपरों से आगे हैं।

जितेश ने 10 पारियों में बनायें हैं 239

दरअसल, आईपीएल में इन दिनों पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए निचले क्रम में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 239 रन बनाए हैं और अब उनके भी टीम इंडिया में मौका मिलने की बातें शुरू हो गई हैं। इन दिनों भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कार एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट से दूर हैं और वह अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक भी पंत फिट नहीं हो पाएंगे ऐसे में टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज तलाश रही है।

सहवाग ने Jitesh को लेकर की ये भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी जितेश शर्मा की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने क्रिकबज से कहा, मैं हमेशा बच्चों से कहता हूं कि बस गेंद को देखो और जो कुछ भी आप इसके साथ कर सकते हैं करो। गेंद को हिट करें या उसे छोड़ दें। ये बल्लेबाजी के सामान्य बेसिक्स हैं और जितेश शर्मा यही कर रहे थे। मैंने पहले भी कहा है कि जितेश शर्मा एक वॉच आउट खिलाड़ी हैं। हो सकता है कि अगले एक साल में हम उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखें।

Also Read: केकेआर ने हमें नहीं हराया, हम खुद की गलतियों से हारे: मुख्य कोच लारा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.