यूपी जेलों में बंद अपराधियों की होगी AI से निगरानी, 5 जेल होंगी हाइटेक

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद शातिर आपराधियों निगरानी को लेकर सीएम योगी अब सख्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस (AI) से पांच हाई सिक्योरिटी कारागारों को जोड़ दिया गया है।

लखनऊ के साथ ही चित्रकूट, गौतमबुद्ध नगर, आजमगढ़ एवं केंद्रीय कारागार बरेली में बंद कुख्यात अपराधियों पर नजर रखने के लिए यहां की जेलों को आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस (एआई) से जोड़ दिया गया है। इसी के साथ जेलों में ड्यूअल व्यू स्कैनर बैगेज, फुल ह्यूमन बाडी वार्न स्कैनर, मुलाकात घर के लिए कांटेक्ट लैस ग्लास समेत नई टेक्नोलॉजी से लैस कई उपकरणों को लगाया गया है।

आपको बता दें कि यूपी की जेलों में हाईटेक तकनीकि से अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीएम योगी ने बीते दिनों बजट जारी किया था। कारागार प्रशासन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विचाराधीन बंदियों की शत प्रतिशत रिमांड वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराने का निर्णय लिया था।

इसके लिए अब तक 145 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल को स्थापित करवा लिया गया है। इनमें 72 कारागार और 73 जिला न्यायालय शामिल हैं।

Also Read :- गुड्डू मुस्लिम से जुड़ा पुलिस को मिला अहम सुराग, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.