हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर संकट, कांग्रेस विधायकों के साथ ऑब्जर्वर की खत्म हुई मीटिंग

Sandesh Wahak Digital Desk : हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की हुई जीत के बाद शुरू हुआ सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा, जहां ऐसे में कांग्रेस विधायकों के साथ ऑब्जर्वर की हो रही मीटिंग अब खत्म हो गई है। वहीं यह मीटिंग शिमला के निजी होटल में हो रही थी, इस मीटिंग के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला मीटिंग के लिए पहुंचे थे।

वहीं मीटिंग के लिए राजीव शुक्ला के पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र हुड्डा, कर्नाटका के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य भी पहुंचे थे। दूसरी ओर इस मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग के दौरान विक्रमादित्य सिंह को मना लिया गया।

बता दें कि हिमाचल में चल रहे बवाल के बीच राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक विक्रमादित्य सिंह को मना लिया गया है। विक्रमादित्य सिंह के मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर कई आरोप लगए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर अनदेखी का आरोप भी लगाया था।

Also Read : Lok Sabha Elections 2024 : कल 100-120 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है BJP, दिल्ली में होगी अहम बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.