Cyber Fraud : माफिया के बेटे के साथ ठगी, डीलरशिप के नाम पर ऐंठ लिए 11 लाख रुपये

Cyber Fraud : वाराणसी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां साइबर ठग ने माफिया बृजेश सिंह के बेटे को ही अपना शिकार बना डाला. साइबर ठग ने बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह से 11 लाख रुपये से अधिक ठग लिए. उनसे एक पेंट कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर पैसा ट्रांसफर करा लिया गया. साइबर थाने में शिकायत कर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

साइबर ठगी की घटनाओं में शातिर ठगों के जरिए नए-नए हथकंडे आजमाए जा रहे हैं. पेंट की डीलरशिप दिलाए जाने के नाम पर ठगी की गई. पहले कंपनी के नाम का फर्जी विज्ञापन छापा गया. फिर उसमें कंपनी के डायरेक्टर के नाम से बात की गई. डीलरशिप बनाए जाने पर 11 लाख से अधिक की रकम ट्रांसफर करा ली. साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐंठ लिए 11 लाख 14 हजार 539 रूपये

सिद्धार्थ सिंह ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि एक कंपनी के पेंट की डीलरशिप का विज्ञापन देखकर उन्होंने संपर्क किया. अमित सिंगले नाम के व्यक्ति ने उन्हें खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताया. उसने सिद्धार्थ से पैसा ट्रांसफर करने को कहा. इस पर सिद्धार्थ ने फरवरी से मार्च तक के बीच अपने व्यक्तिगत खाते से 11 लाख 14 हजार 539 रूपये आरटीजीएस किए. पैसा मिलने के बाद सिद्धार्थ अमित सिंगले नाम के शख्स ने कंपनी की तरफ से एक कन्फर्मेशन लेटर भी जारी किया था.

साइबर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि कुछ समय बाद अमित सिंगले का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. कई बार ट्राई करने पर भी उससे संपर्क नहीं हो सका. कुछ दिनों के बाद सिद्धार्थ सिंह ने मुंबई के हेड ऑफिस में संपर्क किया. वहां पता चला कि न तो डीलरशिप को लेकर कोई विज्ञापन जारी किया गया है और न ही अमित सिंगले नाम का कोई आदमी कंपनी में किसी भी पद पर है. जानकरी मिलते ही उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. साइबर थाने में सिद्धार्थ सिंह की तहरीर पर अमित सिंगले एवं अन्य के खिलाफ धारा 417, 420, 465, 468, 471 एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

 

Read Also : 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और…, सलमान खान फायरिंग केस में क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए हथियार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.