पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक चक्रवात ‘रेमल’ का कहर, बिना बिजली के हुए लाखों लोग

Sandesh Wahak Digital Desk : बांग्लादेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक रेमल चक्रवाती तूफान का कहर बरपा हुआ है, जहां चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा रखी है। वहीं तूफान के चलते बांग्लादेश के तटीय इलाकों से लेकर पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है, तेज हवाएं चल रही है जिन की वजह से पेड़ उखड़ गए, कच्चे घर तबाह हो गए और बिजली के तार गिर जाने की वजह से इलाकों में बिजली भी नहीं है।

पुलिस ने बताया कि कोलकाता में तूफान के चलते भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चली जिस दौरान कंक्रीट के टुकड़े के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रेमल तूफान बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट के तटीय क्षेत्रों और भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के सागर द्वीप समूह को 135 किमी प्रति घंटे (लगभग 84 मील प्रति घंटे) की स्पीड से पार कर गया।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि तूफान सोमवार की सुबह धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ेगा। दूसरी ओर साथ बांग्लादेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक मिट्टी के घर क्षतिग्रस्त हो गए, जहां तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर है, वहीं बिजली के तार गिरने से इलाकों में अंधेरा छा गया है।

Also Read : Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की लगाई गुहार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.