दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, बोलीं- मैंने कभी भी बॉलीवुड में ऑडिशन नहीं दिया, जो सीखा वो यहीं सीखा

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के भी में भी मुकाम हासिल किया है। हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के उदय के बारे में खुल कर बातें की।

दीपिका पादुकोण ने बताया, ‘ऐसा नहीं है कि हम पहले अच्छी फिल्में नहीं बना रहे थे। हम हमेशा से अच्छी कहानियों पर काम करते हैं। हां ये बात और है कि अब पश्चिमी जगत उदारता के साथ हमारे काम को देखता रहता है।

हाल ही में हुए कान्स 2024 में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीता है। इस अवॉर्ड के जीतने के बाद एक्ट्रेस दीपिका का दिया हुआ यह बयान सामयिक हो गया है। दीपिका आगे बताती हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि हमने सिनेमा कोई खास परिवर्तन किया है। हम पहले भी इंटरेस्टिंग कहानियों पर काम करते थे और अब भी कर रहे हैं’।

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की अपने सफर के बारे में कहती हैं, ‘मैंने बॉलीवुड में कभी भी अपनी किसी फिल्म के लिए कोई भी ऑडिशन नहीं दिया। मैंने सेट पर जाकर ही सबकुछ देखा और सीखा है। हां, हॉलीवुड के फिल्म के लिए मैंने ऑडिशन दिए थे।

दीपिका पादुकोण अपनी अभिनय क्षमता के बारे में बताती हैं कि वे कभी भी कहीं किसी एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग नहीं सीखी है। उन्होंने सब कुछ खुद ही सीखा है। दीपिका ने एक्टिंग के लिए कोई कोर्स या ट्रेनिंग कभी नहीं ली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.