व‍िनेश और बजरंग को एशियन गेम्‍स ट्रायल्‍स में छूट मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की एडहॉक कमेटी की तरफ से ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को आगामी एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के ट्रायल्स में छूट देने के मामले पर मचे विवाद के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हम ये तय नहीं करेंगे कि कौन बेहतर पहलवान है? हम सिर्फ यह देखेंगे कि सेलेक्शन के दौरान सही प्रक्रिया का पालन हुआ है या नहीं?

बता दें कि दोनों पहलवानों को ट्रायल्स से छूट देने के खिलाफ पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट बिना ट्रायल्स दिए ही सीधे एशियन गेम्स में जाएंगे.

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियाई गेम्स के ट्रायल्स में दी गई छूट के ख‍िलाफ पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की ओर से द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याच‍िका दायर की गई थी. इस याच‍िका पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए डब्ल्यूएफआई से जवाब भी मांगा था.

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा था क‍ि एडहॉक पैनल ने जो फैसला किया है उससे मैं काफी दु:खी हूं. ये निर्णय इस देश की कुश्ती को गर्त में मिला देगा. इस खेल को ऊपर लाने में काफी लोगों ने मेहनत की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.