Delhi Liquor Case : सीएम केजरीवाल का फोन जब्त, सीएम हाउस में सर्च ऑपरेशन जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर ईडी पहुंची टीम ने सीएम से पूछताछ शुरू कर दी है, जहां इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी गई थी। वहीं बताया जा रहा है कि टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची है, वह बंगले की तलाशी भी ले सकती है। वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि ये सीएम की गिरफ्तारी की तैयारी है, वहीं उधर आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

टीम ने सीएम केजरीवाल का फोन जब्त कर लिया है। दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत की मांग की थी, वहीं कोर्ट ने फिलहाल दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

इसके अलावा दो सप्ताह में ईडी से जवाब देने को कहा था, वहीं उधर सीएम आवास पर ईडी की टीम पहुंचते ही आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। माना जा रहा है कि लीगल टीम हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर कर सकती है। बता दें ED टीम ने अरविंंद केजरीवाल का फोन जब्त कर लिया है, घर के डिजिटल गैजेट की जानकारी ली जा रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि सीएम हाउस के फोन बंद हैं, सभी फोन एक्सेस रोक दिए गए हैं।

Also Read : Delhi Liquor Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.