Delhi Liquor Policy : केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत, 2 जून को करना होगा सरेंडर  

Delhi Liquor Policy Scam : शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है। वे तिहाड़ जेल में 40 दिन से हैं।

चुनाव प्रचार के लिए मिली ज़मानत 

7 मई को हुई सुनवाई में लंच से पहले तक कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत की शर्तें तय कर ली थीं। अदालत ने ED से कहा था कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। चुनाव 5 साल में एक बार आते हैं।

ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे केजरीवाल 

इसके बाद अदालत ने केजरीवाल से कहा कि अगर आपको जमानत दी जाती हैं तो आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे। चुनाव नहीं होते तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता था। हालांकि, 7 मई को बेंच बिना फैसला सुनाए ही उठ गई थी। बेंच की अगुआई कर रहे जस्टिस संजीव खन्ना ने 8 मई को कहा कि हम 10 मई को जमानत पर फैसला सुनाएंगे।

 

Read Also : Narendra Dabholkar Murder Case : ह्त्या के मामले में कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, 2 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.