Delhi News : गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो केस में दिल्ली पुलिस का एक्शन, तेलंगाना सीएम को भेजा समन

Delhi News : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटीजिक ऑपरेशन (IFSO) इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़ छाड़ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को लिखा है। जांच की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया, वीडियो के बारे में एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को लिखा गया है। हम वीडियो के स्रोत और इसके व्यापक प्रसार के लिए जिम्मेदार लोगों, की जांच कर रहे हैं।

गृह मंत्रालय की शिकायत पर एक्शन

गृह मंत्री ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए आरक्षण समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताई थी, लेकिन वीडियो से छेड़छाड़ कर यह जताने की कोशिश की गई कि वह सभी वर्गों के लिए आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं। भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर आईएफएसओ ने रविवार को मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईपीसी की धारा 153, 153ए, 465,469 तथा 171जी, और आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गृह मंत्रालय ने अपनी शिकायत में कहा है कि “फेसबुक और ट्विटर (अब एक्स) के यूजरों द्वारा कुछ छेड़छाड़ किये गये वीडियो” सर्कुलेट करने की जानकारी मिली है। शिकायत में मंत्रालय ने वीडियो के लिंक भी साझा किये थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद पैदा हो गया था जिससे ऐसा लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह की मंशा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटा) ओर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण समाप्त करने की है।

तेलंगाना CM को दिल्ली पुलिस का समन

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को तलब किया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए 1 मई को बुलाया है।

सूत्रों ने बताया कि फेक वीडियो शेयर करने वाले कुछ कांग्रेसी नेताओं सहित पांच और लोगों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा। यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब गृह मंत्रालय और बीजेपी की शिकायतों के बाद एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।

 

Read Also : सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार, कहा- संदेशखाली मामले की जांच CBI करती रहेगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.