Delhi: राजधानी में आग की दूसरी बड़ी घटना, कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग, 3 लोगों की मौत

Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली के विवेक विहार के बाद कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हैं. यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी हुई थी. और पहली मंजिल तक फैल गई थी. जिसके बाद ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया.

Delhi Fire

पुलिस के मुताबिक, आग की ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है. इसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि, दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Delhi Fire

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस घटना में परमिला शाद (66) का जला हुआ शव पहली मंजिल से बरामद किया गया था. जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित किया गया. इसके अलावा देवेंद्र (41) को गंभीर अवस्था में मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आग की इस घटना में रुचिका (38), सोनम शाद (38) को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि कई लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.

वही, इससे पहले विवेक विहार के एक चाइल्ड केयर यूनिट में शनिवार देर रात भीषण आग लगी थी, जिसमें 12 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था, उनमें से सात बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इनमें पांच बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं और एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है.

Delhi Fire

आग की ये घटना शनिवार रात करीब 11.32 बजे विवेक विहार के आईटीआई के पास स्थित बेबी केयर सेंटर में हुई थी. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को भेजा गया था. यह बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Also Read: ‘LED के जमाने में वो लालटेन लेकर घूम रहे…’, जब PM मोदी ने लालू यादव पर कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.