दिल्ली विश्वविद्यालय में 2023-24 के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए दाखिले शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’(सीएसएएस) की शुरुआत के साथ बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी।

छात्र विश्वविद्यालय के 68 कॉलेज में 78 स्नातक प्रोग्राम के अलावा, 198 बीए प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में कुल 71,000 सीट हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।

कुलपति योगेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम आज सीएसएएस-यूजी की शुरुआत कर रहे हैं’।

कॉलेज ऑफ आर्ट्स के लिए ‘बीए फाइन आर्ट्स’ के दाखिले भी सीएसएएस के जरिए किए जाएंगे।

पंजीकरण शुल्क अनारक्षित तथा ओबीसी के छात्रों के लिए 250 रुपये और एससी, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) छात्रों के लिए 100 रुपये है।

खेल और ईसीए कोटा के तहत दाखिला लेने वालों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। सिंह ने बातया कि बीकॉम विश्वविद्यालय में ‘फ्लैगशिप प्रोग्राम’ है।

कुलपति ने ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (एसओएल) और एनसीडब्ल्यूईबी (नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड) की भी दाखिले प्रक्रिया शुरू की।

Also Read : नौ साल में पूरी करें डॉक्टरी की पढ़ाई, NMC ने जारी किये नये नियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.