3 साल बाद देवधर ट्रॉफी की हुई वापसी, जुलाई में शुरू होंगे मैच

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होते ही अब भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी हो गई है। जानकारी के अनुसार 28 जून को दलीप ट्रॉफी के बाद 24 जुलाई से देवधर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं इस साल के मुकाबले पुडुचेरी खेले जाएंगे। 50 ओवर वनडे टूर्नामेंट की वापसी तीन साल बाद हो रही है, आखिरी बार देवधर ट्रॉफी 2019 में खेली गई थी।

बता दें कि देवधर ट्रॉफी भारत का लिस्ट A टूर्नामेंट है, वहीं यह टूर्नामेंट 3 नेशनल लेवल की टीम इंडिया A, इंडिया B और इंडिया C के बीच खेला जाता है। बता दें कि तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 2-2 बार खेलती है, टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल होता है। 2019-20 सीजन के फाइनल में इंडिया B ने इंडिया C को 51 रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

पहले यह टूर्नामेंट जोन के बीच खेला जाता था, वहीं इसके बाद 2015 से 2018 के बीच टूर्नामेंट इंडिया A, इंडिया B और विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता के बीच खेला जाता था।

Also Read: Rohit Sharma के नेतृत्व क्षमता पर उठा सवाल, खतरे में कैप्टेनसीं!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.