Deoria incident: जल्द धराशायी हो सकता है प्रेम यादव का आलीशान घर! नोटिस हुआ चस्पा

Deoria incident: देवरिया में सामूहिक हत्याकांड के बाद अब प्रशासन ने प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है, जहाँ कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन ने मकान पर नोटिस लगा दिया है। वहीं इसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह मकान सार्वजनिक भूमि को कब्जा करके बनाया गया है, इससे राजस्व को नुकसान हुआ है।

इसके साथ ही प्रशासन ने इसकी क्षतिपूर्ति के लिए रकम निर्धारित करते हुए प्रेम यादव के परिवार को इसे जमा करने का वक्त दिया है, इसके साथ ही इस भूमि को खाली करने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन की ओर से प्रेम यादव के मकान पर लगाया गया नोटिस उनके पिता रामभवन यादव के नाम से जारी किया गया है, प्रशासन ने यह नोटिस पूर्व प्रधान प्रेमचंद यादव के मकान पर तो लगाया ही है, साथ में इस वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों के भी घरों पर लगाया गया है, जहाँ इनके भी मकान खलिहान व नई परती की जमीन पर बनें है।

बता दें कि देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में दो अक्टूबर को प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार में पांच लोगों की हत्या कर दी थी, इसके पहले सत्यप्रकाश दुबे के परिसर में प्रेम यादव की हत्या हुई थी। वहीं इस तरह से छह लोगों की हुई हत्या का यह मामला जिला ही नहीं, पूरा प्रदेश हिल उठा था, वहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वारदात में घायल होकर जीवन और मृत्यु से जूझ रहे सत्यप्रकाश के बेटे को देखने पहुंचे थे।

Also Read: अब ट्रेन में हुआ पेशाब कांड, नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपत्ति पर कर दिया पेशाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.