Deoria: आग लगने से मां-बेटी की मौत, इलाके में मची दहशत

देवरिया जिले (Deoria District) में मायल थाना क्षेत्र के करौता गांव में एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद अचानक आग लग जाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। देवरिया जिले (Deoria District) में मायल थाना क्षेत्र के करौता गांव में एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद अचानक आग लग जाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी। थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को नीतू मद्धेशिया (35) अपनी बेटी रानी (12) के साथ खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी।

उन्‍होंने बताया कि दोनों खुद को बचाने के लिए कमरे की ओर भागीं, लेकिन इस बीच आग जल्द ही घर के अन्य हिस्सों में फैल गई और जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता वे बुरी तरह जल चुकी थीं।

संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मां-बेटी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) परसिया चंदौर ले जाया गया, जहां से उन्हें महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी गयी। सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गयी।

एक सूत्र के मुताबिक करौता गांव निवासी उपेंद्र मद्धेशिया की पत्नी नीतू मद्धेशिया क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। वह खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस में रिसाव के कारण आग लग गई। उसी कमरे में उनकी बेटी भी थी। आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

Also Read: CISF के जवान ने की 10 लाख रुपये की ठगी! जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.