CBI की सिफारिश के बाद IPS मंजिल सैनी पर बैठी विभागीय जांच

पी कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और एनएसजी की डीआईजेई मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और एनएसजी की डीआईजी मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। श्रवण साहू हत्याकांड में लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी रहीं मंजिल सैनी के खिलाफ एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप और एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी करेंगे जांच, सैनी को बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ भी बुलाया गया है।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का कहना है कि श्रवण साहू की तमाम शिकायतों के बाद भी मंजिल सैनी ने साहू को न तो पर्याप्त सुरक्षा दी थी और न ही उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई की। श्रवण साहू ने एसएसपी सैनी से मुलाकात करने की कोशिश की तो एसएसपी ने मुलाकात भी नहीं की।

क्या है मामला

गौरतलब है कि 1 फरवरी 2017 को लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले तेल कारोबारी श्रवण साहू (62 वर्ष) की हत्या उनके घर के सामने गोली मारकर कर दी गई थी। श्रवण अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ कोर्ट में लड़ रहे थे। बता दें कि श्रवण के बेटे आयुष साहू की भी 2016 में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में श्रवण इकलौते गवाह थे।

वहीं पुलिस की भूमिका भी इस केस में संदिग्ध पाई गई थी। श्रवण को लगातार धमकियां दी जा रही थीं और उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हे लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी से गुहार भी लगाई थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। बाद में श्रवण की बदमाशों ने उनके घर के सामन ही गोली मारकर हत्य़ा कर दी थी। वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Also Read: योगी जी! दागी आईएएस अफसरों पर भी नजरें ‘इनायत’ कीजिये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.