‘दारोगा को जूते से मारने की धमकी…’ डिप्टी CM बृजेश पाठक का बड़ा आरोप, बोले- उपद्रव कर सकते हैं सपाई

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ की घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर घमासान छिड़ गया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे ने घोसी में एक पुलिस चौकी के दलित समाज के दरोगा को जूते से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं, पाठक ने कहा कि उपचुनाव में सपा पूरी तरह से अराजकता पर उतर आई है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि उपचुनाव में हार की बौखलाहट से समाजवादी पार्टी मतदान के दिन 5 सितंबर को किसी भी तरह का उपद्रव कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस बारे में भाजपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेगी.

उधर, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने घोसी उपचुनाव में भाजपा सरकार पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. चौधरी ने कहा कि घोसी में मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम काटने, मतदाताओं का नाम दूसरी सूची में डालने और मतदाताओं के फोटो बदलने की साजिश की जानकारी कार्यकर्ताओं ने दी है.

सपा राष्ट्रीय सचिव ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. तमाम घरों में पानी की टंकी एवं घरों के पाइप तोड़ दिये गए. फ्लैगमार्च से दहशत का माहौल पैदा करने का आरोप भी लगाया है.

 

Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव का जनता को संदेश, दबाव में आकर वोट न करें और अगर कोई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.