हिमाचल में बाढ़-बारिश से मची तबाही, 20 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों भारी बारिश की वजह से पहाड़ों पर भारी तबाही मची हुई है, जहाँ हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर में बादल फट गया। जानकारी के अनुसार अब तक बीस लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही यहां लोगों के घरों में मलबा भर गया है और गाड़ियां तिनके की तरह बह गईं।

दूसरी ओर आज भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट है, जिसे देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल की नाहन विधानसभा क्षेत्र के कंडईवाला में जबरदस्त बारिश से भारी तबाही हुई है, जहाँ एक गौशाला समेत तीन जानवर बह गए। वहीं बादल फटने से पहाड़ों से इतना पानी आया कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं नहीं मिला और रास्ते में जो कुछ आया सब बह गया।

इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हालात पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं प्रशासन लोगों की मदद में जुटा है। इसके साथ ही हिमाचल की राजधानी शिमला में भी भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं तेज हवाओं और बारिश की वजह से तमाम पेड़ गाड़ियों पर गिर गए, जहाँ इस दौरान लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई।

Also Read: ‘आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहना देश के साथ उनके रिश्ते पर हमला…’, BJP पर भड़के Rahul Gandhi

Get real time updates directly on you device, subscribe now.