Ram Mandir: पीएम का आह्वान- 22 जनवरी को दिवाली मनाएं, डिंपल बोलीं- पहले घर-घर घी पहुंचाएं

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस समारोह को खास बनाने के लिए कई तरह की अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर घर-घर दीपक जलाने के संदेश पर तंज कस दिया है।

उन्होंने कहा कि ‘मुझे सूचना मिली है कि घर-घर दीपक जलाने का संदेश आया है। भाजपा के संगठन के लोग गांव-गांव जाएंगे। मेरा उनसे कहना है कि आप घर-घर घी पहुंचाएं जिससे लोग घर में घी के दिए जला पाएं’।

महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

तो वहीं बीते दिन डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने बीजेपी द्वारा पूरे देश में कराए जा रहे सुंदरकांड पाठ व रामचरितमानस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘भाजपा लोगों के हितों के लिए सरकार में आई है। उनको विचार करना चाहिए कि महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित कैसे रहें? वे जब गांव-गांव जाएं और वहां युवाओं की भारी संख्या देखें तो उनको रोजगार कैसे मिले इस पर सोचें’।

22 जनवरी को घर पर दिवाली मनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए ‘मैं अयोध्या से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आप सभी जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो तो अपने घरों में भी राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं’।

Also Read : जाति-मत, मजहब से परे हर पात्र को मिल रहा योजनाओं का लाभ : CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.