गुंटूर कारम का डोमेस्टिक कलेक्शन 100 करोड़ के पहुंचा पार, सब फिल्मों पर भारी पड़ रही ‘हनुमान’

Box Office Collection Report : तेलुगु माइथोलॉजिकल सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ ने अपने सभी वर्किंग डेज पर 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जहां सोमवार को 15 और मंगलवार को 12 करोड़ कमाने के बाद बुधवार को इस फिल्म ने 11 करोड़ 69 लाख रुपए का बिजनेस किया।

वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो 6 दिनों में ‘हनुमान’ का टोटल कलेक्शन 80 करोड़ 44 लाख रुपए हो गया है, फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 20 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने से पहले मेकर्स ने एक तेलुगू पेड प्रीव्यू भी आयोजित किया था जिससे मेकर्स को 4.15 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।

बता दें ‘हनुमान’ कम बजट, बिना किसी बड़े स्टार और यंग डायरेक्टर होने के बावजूद भी सिर्फ पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। बुधवार को 7 करोड़ रुपए का बिजनेस करने के बाद ‘गुंटूर कारम’ का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 101 करोड़ रुपए हो चुका है। ग्लोबली यह फिल्म पहले ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

बुधवार को इसकी कमाई में 36% का ड्रॉप आया है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद से अब तक हर दिन 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Also Read : क्राइम ड्रामा फिल्म भक्षक का टीजर हुआ रिलीज, दमदार नजर आ रही भूमि पेडनेकर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.