Dr. Jagdish Gandhi Passed Away: सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

Dr. Jagdish Gandhi Passed Away: सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गांधी (Dr. Jagdish Gandhi) का निधन हो गया है। वह मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Lucknow) में वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। दिल का दौरा पड़ने पर जगदीश गांधी को 28 दिसंबर को भर्ती किया गया था। इलाज के बाद भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनकी स्थिति को देखते हुये उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

बता दें की डॉ. जगदीश एक प्रख्यात शिक्षाविद् थे। लखनऊ में सिटी मॉटेसरी स्कूल की स्थापना के बाद उन्होंने प्राइवेट एजुकेशन को तेजी से बढ़ावा दिया और लखनऊ से ही पूर विश्व में अपना नाम कमाया। वह अपने मंच से हमेशा कहते रहे हैं कि हम बेहतर शिक्षा की बात करते हैं। हमारा प्रयास है कि हम ऐसी पीढ़ी तैयार करें जो पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करें।

गांधी परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अस्पताल में 25 दिनों के संघर्ष के बाद, 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में हमारे प्रिय डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया। 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.