चलती रोडवेज बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 5 को रौंदा, 3 की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद 30 सवारियों से भरी बस बेकाबू हो गई और आगे जा रहे 5 बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 की हालत गंभीर है. सवारियों ने ही किसी तरह से बस को रोका.

ड्राइवर को अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के वक्त बस की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी. हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडी श्याम नगर के पुल के पास दोपहर 12.20 बजे हुआ. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया.

हार्ट अटैक के बाद बेसुध पड़ा था ड्राइवर

हादसे के वक्त बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी. दनकौर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ड्राइवर ब्रह्म सिंह के सीने में दर्द हुआ और उसने बस से नियंत्रण खो दिया. जब तक वह कुछ समझ नहीं पाया कि उसे क्या हुआ?

बस ने दो बाइकों को टक्कर मारी और रौंद दिया, तब यात्रियों का ध्यान ड्राइवर पर गया. देखा कि ड्राइवर बेसुध पड़ा है. उन्हीं यात्रियों में से कुछ लोगों ने किसी तरह से बस में ब्रेक लगाया.

प्रत्यक्षदर्शी बोला-लहराते हुए आई थी बस

हाईवे पर दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया, मैं दुकान पर बैठा था, तभी करीब 50 की स्पीड में बस लहराते हुए हाईवे पर दौड़ती नजर आई. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते, तब तक बस ने आगे जा रही दो बाइकों को टक्कर मार दी.

दो बाइकों पर 2-2 लोग सवार थे, जिनमें 3 के ऊपर पहिया चढ़ गया. हादसे के बाद सवारियों ने किसी तरह बस रोकी, तब जाकर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. देखा तो बस का चालक बेहोश था. इसके साथ ही सवारियों में चीख पुकार मची थी.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.