दलीप ट्रॉफी: पश्चिम क्षेत्र से मध्य क्षेत्र को पाना होगा पार, देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम क्षेत्र की टीम बुधवार से जब यहां मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में उतरेगी तो सभी की नजरें चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी साव जैसे खिलाड़ियों पर होंगी जो एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।

पश्चिम क्षेत्र ने इस मुकाबले के लिए पुजारा, पृथ्वी, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान को टीम में शामिल किया है और इन चारों के करियर के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। भारत के लिए 103 टेस्ट में 7000 से अधिक रन बनाने वाले पुजारा ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नाकाम रहने के बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। वह दलीप ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे। वहीं पृथ्वी और सरफराज भी चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।

इन दोनों के हालांकि भारतीय टीम से बाहर होने के कारण क्रिकेट के इतर के भी हैं। उनकी अगुआई में भारत ने 2018 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब भी जीता था। लेकिन तब से यह 23 वर्षीय बल्लेबाज पांच टेस्ट, छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेल पाया है।

दोनों टीमें निम्न प्रकार हैं –

मध्य क्षेत्र: शिवम मावी (कप्तान), उपेन्द्र यादव, विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव साथर, सारांश जैन, आवेश खान ,यश ठाकुर।

पश्चिम क्षेत्र: प्रियांक पांचाल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, हार्विक देसाई, पृथ्वी साव, हेत पटेल, सरफराज खान, अर्पित वसावदा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अरजान नागवासवाला।

Also Read: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा, यह खिलाड़ी हुई बाहर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.