एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स, इस भारतीय ने भी लगायी छलांग

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर बिजनेस जगत से जुडी हुई है, जहाँ टेस्ला व ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।

बता दें कि टेस्ला के शेयरों में तेजी लौटने से मस्क फिर से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज होने में सफल हुए हैं, वहीं एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर 192 अरब डॉलर पहुंच गई है। वहीं लंबे समय से शीर्ष पर कायम उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपित्त कम होकर 187 अरब डॉलर रह गई है, वहीं भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी की रैकिंग में सुधार हुआ है।

बात करें दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूची में भारत के दो उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी शामिल हैं। 84.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं, वहीं 61.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी 19वें स्थान पर हैं। हाल के दिनों में गौतम अडाणी की रैकिंग में सुधार हुआ है।

गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी, इससे गौतम अडाणी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

Also Read: दुनिया की सबसे बड़ी फूड स्टोरेज स्कीम भारत में जल्द होगी शुरू, केंद्र ने दी मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.