आपातकाल इतिहास का वह कालखंड जिसे भुलाया नहीं जा सकता: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को आपातकाल की बरसी पर कहा कि यह भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को आपातकाल की बरसी पर कहा कि यह भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट (PM Modi Tweet) में कहा, मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास का वह कालखंड हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। यह हमारे संवैधानिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत था।

गौरतलब है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री (Indira Gandhi Prime Minister) थीं। आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था।

Also Read: डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड बूस्टर वैक्सीन जेमकोवैक-ओएम किया लांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.