Emergency Alert Message: बजने लगे अगर मोबाइल में अचानक से घंटी, जान लीजिये क्या है मामला

Emergency Alert Message On Mobile: अगर आपका फोन भी अभी जोर से बज पड़ा और आप भी हैरान रह गए तो आपने भी एक मैसेज पढ़ा होगा, वहीं यह मैसेज हर मोबाइल यूजर के फोन पर आया है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसका मतलब क्या है? कहीं इसके किसी को कोई खतरा तो नहीं है? अचानक फोन पर जोरदार आवाज आने के साथ एक मैसेज आया होगा जिसमें इमरजेंसी अलर्ट जैसा कुछ लिखा गया था और इस पर कोई कार्रवाई न करने की बात कही गई थी।

Emergency Alert Message
Emergency Alert Message

आपको बता दें पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मैसेज और अलर्ट कई बार आ चुके हैं। जिसमें इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert Message) जैसी नोटिफिकेशन आती है और फोन जोर से बजने लगता है या फिर वाइब्रेट होने लगता है।

इसके साथ ही खुद मैसेज में ही लिखा गया होता है कि इसे भारत सरकार की ओर से भेजा गया है, यह मैसेज (Emergency Alert Message) कुछ-कुछ देर के अंतर पर अलग-अलग भाषाओं में भेजा जा रहा है। वहीं इस मैसेज में लिखा गया है कि यह मैसेज भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है।

कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। वहीं यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है, जहाँ इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।

Also Read: AAP विधायक Ammantullah Khan के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही तलाशी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.