फिलिपींस में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 214 यात्री

Sandesh Wahak Digital Desk:  ताजा खबर फिलिपींस से है, वहीं वियतजेट के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण बुधवार सुबह उत्तरी फिलीपीन में आपात स्थिति में उतारा गया।

बता दें विमान में 214 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। इसके बाबत फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरबस ए 321 दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन से वियतनाम जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई और उसे इलोकोस नॉर्ट प्रांत में लाओआग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा।

वहीं नागरिक उड्डयन एजेंसी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने कहा कि पायलट ने किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की, वहीं उसने टावर को तकनीकी समस्या की जानकारी दी हालांकि किसी इंजन में खराबी की सूचना नहीं मिली है।

इसके साथ ही अपोलोनियो ने बताया कि यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है, जिसके बुधवार को पहुंचने की उम्मीद है। जब तक यात्रियों से हवाई अड्डे के लाउंज में इंतजार करने को कहा गया है।

Also Read: चीन में भूस्खलन से चार लोगों की मौत, 900 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.