Employment Fair : 31 अक्टूबर को लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन

Employment Fair In Lucknow : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभाग द्वारा 31 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में राज्य की 21 कंपनियों से कुल 2278 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। युवाओं को रोजगार देने आ रही ज्यादातर कंपनियां सिर्फ राजधानी में ही नौकरियां दे रही हैं। जबकि कुछ कंपनियां पूरे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और हरियाणा के लिए भी नौकरियां देंगी।

कंपनियां 315 पदों की वैकेंसी सनबीम ऑटो लिमिटेड, विक्टोरिया ऑटो लिमिटेड, मिलेनियम ऑटो, भूटानी मोटर्स और रिकको लिमिटेड की ओर से निकल गई है। इन सभी पदों के लिए आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं 250 पदों की वैकेंसी पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी जा रही है।

रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं या स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं इसके बाद आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड की ओर से 200 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए मैकेनिकल प्रोडक्शन एंड ऑटोमोबाइल विषय से डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से 2019 से लेकर अब तक डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इन पदों के लिए जॉब का ऑफर दिया जाएगा।

18 वर्ष से 35 वर्ष वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि ’31 अक्टूबर को लगने वाले रोजगार मेले में 21 कंपनियां आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। इस रोजगार मेले में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में जो भी अभ्यर्थी शामिल होना चाहता है। उसे बायोडाटा व सभी डॉक्यूमेंट के साथ आईटीआई अलीगंज में सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।

Also Read : BHEL में कई Trainee Supervisor पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.