Hathras Crime: पुलिस को देखते ही गोकशों ने की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 4 अरेस्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के हाथरस में पुलिस से हुई मुठभेड़ में चार गोकशों को गिरफ्तार किया गया है. यहां के सिकंदराराऊ के गांव जिरौली एवं पोरा के मध्य खारजा नहर में पिछले माह गोवंश अवशेष मिले थे. इस प्रकरण में पुलिस ने सोमवार की रात पोरा के पास गांव नगला जमुनी की पुलिया पर चार गौकशों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी.

गोकशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया. फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इस दौरान चारों गोकशों को तमंचे-छुरियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मामले में एक आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नहर पोरा में गोवंश अवशेष मिलने के बाद पुलिस गोकशों की तलाश में सक्रिय हो गई थी. एक गोकश को छुरियों सहित पहले ही जेल भेजा जा चुका है. पुलिस को सूचना मिली कि कई लोग नगला जमुनी की पुलिया पर संदिग्ध रूप से देखे जा रहे हैं, ये गोकश हो सकते हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिया के पास रात में दबिश दी. पुलिस को देखकर एक ने तमंचे से फायर कर दिया. फायर से पुलिसकर्मी दायें-बायें होकर बच गये.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से इकरार पुत्र इकराम, जुल्फिकार पुत्र अखलाक, वकील पुत्र सईद खां, इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र पुत्र बुन्दू अली निवासी गांव मकसूदपुर जलेसर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस तथा छुरियां बरामद हुई है. पकड़े गोकशों ने बताया कि वे गायों को काटकर उनका मीट बेचने के लिये ले जाने वाले थे कि तभी पकड़ गये.

 

Also Read: Agra Crime: घर में घुसकर रिश्तेदारों ने विधवा से मारपीट कर फाड़े कपड़े, बचाने आई प्रेग्नेंट भाभी को लात-घूसों से पीटा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.