रिलीज से पहले ही फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने कमा लिए करोड़ों रुपये, यहां जानें कितने में हुआ सौदा

हर बीतते दिन के साथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD‘ की रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ते जा रहा है। फिल्म से जुड़े कई अपडेट के सामने आने का सिलसिला भी जारी है। फिल्म की कमाई को लेकर अभी से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब ये तो फिलहाल आने वाला वक्त बता पाएगा कि फिल्म टिकट खिड़की पर क्या कमाल दिखाएगी। इसी बीच फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के कारोबार से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आ रहा है।

फिल्म का 145 करोड़ में हुआ यह सौदा

जानकारी के मुताबिक, तेलुगु भाषी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए ‘कल्कि 2898 AD’ के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स का सौदा हुआ है। इसकी डील तकरीबन 145 करोड़ रुपये में हुई है, जो बहुत ही मोटी रकम है। सुपरस्टार प्रभास के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म का इस तरह का सौदा इतनी बड़ी रकम में कभी नहीं हुआ था।

ट्रेलर देखने के लिए उत्साहित हैं दर्शक

फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देखने की प्उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर अगले महीने यानि 7 जून को रिलीज किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

27 जून को दस्तक दे रही फिल्म

‘कल्कि 2898 AD’ अगले महीने यानि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो जायेगी। इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन ने नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और इसका निर्माण वैजयंती मूवीज द्वारा किया गया है। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन द्वारा तैयार किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.