Suresh Raina: पूर्व क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, हिट एंड रन केस में भाई की मौत

Suresh Raina Cousin Brother Death: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना के परिवार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक सड़क हादसे में रैना के ममेरे भाई सहित दो लोगों की जान चली गई. आपको बता दें कि यह हादसा हिमाचल के कांगड़ा ज़िले में बीते बुधवार की रात में हुआ था.

Suresh Raina

हादसे के बाद आरोपी फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें मंडी से धर दबोचा. हादसा टैक्सी और स्कूटी के बीच हुआ था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात में साढ़े ग्यारह बजे के करीब गग्गल में हिमाचल टिम्बर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. हादसे बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. आरोपी का नाम शेर सिंह बताया जा रहा है. हादसे में दोनों स्कूटी सवारों की मौत हो गई, जिसमें एक का नाम सौरव कुमार और दूसरे का शुभम बताया गया. सौरव गग्गल और शुभम को कुठमां का निवासी बताया गया.

Suresh Raina Cousin Brother Death

वहीं, कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गग्गल पुलिस स्टेशन के तहत एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. स्कूटी पर सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद टैक्सी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी का पीछा करने के बाद उसे मंडी से डिटेन कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हिमाचल में है सुरेश रैना का ननिहाल

Suresh Raina Cousin Brother Death

बता दें कि हिमाचल के गग्गल के पास पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैन का ननिहाल है. रैना और उनके परिवार के लिए यह वाकई एक दुखद खबर है. रैना इन दिनों हो आईपीएल 2024 में कॉमेंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं. रैना की कॉमेंट्री फैंस खूब पसंद भी आ रही है. उनके बोलने के अंदाज़ से फैंस काफी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच इस खबर से रैना परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Also Read: T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया का एलान, पंड्या को मिली बड़ी ज‍िम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.