UP: दोस्ती में मौत को लगाया गले, जलती चिता में कूदकर दोस्त ने दी जान

फिरोजाबाद जिले (UP) से दोस्ती की एक ऐसी ही खबर सामने आयी है जो आपके हैरान, परेशान और ग़मगीन कर देगा।

Sandesh Wahak Digital Desk: फिरोजाबाद जिले (UP) से दोस्ती की एक ऐसी ही खबर सामने आयी है जो आपके हैरान, परेशान और ग़मगीन कर देगा। जहां एक दोस्त की मौत पर दोस्त इतना परेशान हो गया कि उसने भी दोस्त की जल रही चिता में जलकर जान दे दी। युवक के इस आत्मघाती फैसले का किसी को अंदाजा नहीं था। किसी ने नहीं सोचा था कि 30 साल पुरानी दोस्ती का अंत इस तरह होगा।

मामला फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे का है‌। यहां के रहने वाले 42 वर्षीय अशोक और 40 वर्षीय गौरव के बीच पिछले 30 सालों से बहुत अच्छी दोस्ती थी। पूरे गांव में दोनों को एक दूसरे की परछाई कहते थे, क्योंकि दोनों हर जगह चाहे वो कोई समारोह हो या कार्यक्रम साथ ही जाते थे। दोनों कार्यक्रमों में गाना-बजाने का काम करते थे एक ढोलक बजाता तो दूसरा मजीरा।

अशोक की हालत से गौरव था परेशान

समय आगे बढ़ा इसी बीच अशोक को पता चला की उसे कैंसर हो गया है, जिस वजह से उसकी तबीयत खराब रहने लगी और वो ज्यादा काम पर भी नहीं जाता था। दोस्त को ऐसे देखकर गौरव भी हर समय परेशान रहने लगा। दोस्ती की बीमारी के बाद गौरव ज्यादा समय अशोक के साथ ही बिताता था।

शनिवार को खबर आई कि अशोक की मौत हो गई है। यह बात सुनते ही मानो गौरव के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई हो। वो सदमें में चला गया। उसने किसी से कोई बात नहीं की। वो अपने दोस्त की अंतिम विदाई के लिए उसके घर गया। वहां वो एक कौने में चुपचाप खड़ा रहा। उसने किसी से कोई बात नहीं की। फिर अंतिम संस्कार के लिए भी वह अन्त्येष्टि स्थल गया, वहां वो चिता के पास ही शांत गमगीन खड़ा रहा।

जलती चिता में गौरव ने लगाया छलांग

अशोक की चिता को अग्नि के हवाले कर दिया गया। सभी लोग वहां मौजूद थे। जैसे-जैसे चिता धधकती गई लोग धीरे-धीरे वापस आने लगे, लेकिन गौरव चिता के पास शांत खड़ा रहा। तभी अचानक उसने एक आत्मघाती कदम उठाया और दोस्त की चिता में छलांग लगा दी और जाकर जलती चिता में जिंदा लेट गया। ये देख वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने उसे पास में पड़े अर्थी के डंडे की मदद से गौरव को बाहर निकाला और फौरन अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन इसी बीच अस्पताल पहुंचने से पहले ही गौरव ने दम तोड़ दिया। अभी अशोक की चिता ठंड़ी भी नहीं हुई थी गौरव ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Also Read: एम्बुलेंस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.