Exit Poll Results 2023 : तेलंगाना में सबसे आगे दिख रही कांग्रेस, ओवैसी को लेकर आ रही बड़ी जानकारी सामने

Telangana Exit Poll Results 2023 : तेलंगाना के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, यहां कांग्रेस बढ़त बनाते हुए दिख रही है। Polstrat के एग्जिट पोल के अनुसार ओवैसी की पार्टी को 6 से आठ सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 49 से 59 सीटें जा सकती हैं।

बता दें तेलंगाना में बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आना चाहती है, कांग्रेस राज्य की पहली सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। बीआरएस ने 2014 में शुरू हुई अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है जबकि कांग्रेस 2018 और पिछले चुनावों में हार के बाद खुद को साबित करना चाहती है।

तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा है कि हम तेलंगाना में सरकार बनाने जा रहे हैं, यहां ग्राउंड लेवल पर काफी चीजें बदली हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद यहां का माहौल काफी बदला है इसलिए कांग्रेस इस बार यहां सरकार बनाने जा रही है।

Also Read : Chhattisgarh Elections : कांग्रेस ने अभी से चार्टर्ड प्लेन बुक कराया, जीते प्रत्याशियों को तुरंत रायपुर पहुंचने के निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.