Faf du Plessis In IPL: RCB के कप्तान ने रचा इतिहास, कोहली और गेल को पछाड़कर बनाया शानदार रिकॉर्ड

Faf du Plessis Historic Record For RCB: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 की चौथी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 64 रन बनाए थे.

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे. इस पारी के साथ डु प्लेसिस ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया. जोकि अब तक विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी नहीं कर सके हैं.

Faf du Plessis Historic Record For RCB

दरअसल, 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी के साथ फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने पावर प्ले में 50 से ज़्यादा रन स्कोर किए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज था. जिन्होंने 2012, 2013 और 2015 के सीज़न में 50-50 रन बनाए थे.

Faf du Plessis Historic Record For RCB

लेकिन अब, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेल इस रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया है. गुजरात के खिलाफ मैच में डु प्लेसिस 5.5 ओवर में आउट हो गए थे. यानी, पावर प्ले खत्म होने से एक गेंद पहले ही वह पवेलियन लौट गए थे.

18 गेंदों में ही पूरी कर ली थी फिफ्टी

Faf du Plessis Historic Record For RCB

64 रनों की पारी खेलने के दौरान डु प्लेसिस ने 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था, जिसके बाद आरसीबी के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. टीम के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी.

आरसीबी के लिए पावर प्ले में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Faf du Plessis Historic Record For RCB

फाफ डु प्लेसिस- 64 रन बनाम गुजरात टाइटंस, 2024
क्रिस गेल- 50 रन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012
क्रिस गेल- 50 रन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
क्रिस गेल- 50 रन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2015.

आरसीबी के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज

Faf du Plessis Historic Record For RCB

क्रिस गेल- 17 गेंदों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ, 2013
फाफ डु प्लेसिस- 18 गेंदों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ, 2024
रॉबिन उथप्पा- 19 गेंदों में पंजाब के खिलाफ, 2010
रजत पाटीदार- 19 गेंदों में हैदराबाद के खिलाफ, 2024.

Also Read: IPL 2024: पंजाब-चेन्नई के बीच आज निर्णायक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.