‘आठवीं में दो बार हुआ फेल, धमकी देकर लिखवाई कॉपी…’,बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को बताया दबंग

Gonda News : गोंडा के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अपने बचपन का किस्सा सुनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही दबंग हूं। मैं आठवीं में दो बार फेल हुआ को अपने आगे बैठे क्लासमेट से लिखवाई कॉपी, तब पास हुआ।

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मेधावियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वो बचपन से ही दबंग होने का वाक्या सुनाने लगे। मंच से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आठवीं में दो बार फेल हुआ। इसके बाद आठवीं के लिए सरकार ने बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया। जब फेल हुआ था तो होम एग्जाम होता था।

तीसरे साल बोर्ड परीक्षा में किसी तरीके से सभी विषय में जोरदार तरीके से नकल की, लेकिन अंग्रेजी के दिन मेरे हाथ पांव फूल गए क्योंकि अंग्रेजी देवी मेरी समझ में नहीं आती थी। हमने देखा कि हमारे बगल में एक लड़का तिवारी बहुत अच्छी अंग्रेजी लिख रहा था। उससे कहा कि पहले हमारा लिख दो, वह बड़े जोर से चिल्लाया कि नहीं लिखेंगे। हमने कहा चिल्लाओ मत लिख दो, नहीं तो गेट से बाहर निकलोगे तो हाथ पैर तोड़ देंगे। कोई डर नहीं था, हम शुरू से दबंगबाज थे। सरावां के एक तिवारी जी टीचर थे, वो उन्हीं का लड़का था। लड़का चिल्लाया तो हमारे पड़ोस के एक शिवशंकर तिवारी टीचर थे, वह आए और पूछा कि ठाकुर साहब यह क्या हो रहा है?

क्लासमेट से पेंसिल से लिखावाई कॉपी को किया रिराइट

हमने कहा गुरुजी हमको पेपर समझ में नहीं आ रहा है इसलिए मैंने इससे कहा कि पहले हमारा लिख दो। शिक्षक नाराज होते हुए बोले कि यह ठीक नहीं है, यह नहीं चलेगा। हमने कहा कि गुरूजी कुर्सी-मेज तक पास हो कर 11वीं में पहुंच गए, हम अभी तक यहीं बैठे हैं। इसलिए गुरूजी ऐसा न करो। फिर उस लड़के से पेंसिल से कॉपी लिखवाई और उस पर स्याही चढ़ा दी। जिससे राइटिंग एक जैसी न होने पाए।

इस दौरान पंचायत हुई तो एक शिवपूजन जो कि कोतवाल थे आए। पंचायत हुई तो बोले कि देखो भाई पढ़ाई के बारे में तो हम नहीं जानते लेकिन यह खेलने में बहुत अच्छा है। सांसद ने कहा कि हम खेलने में बहुत अच्छे थे। वालीबॉल उस समय खेलते थे, लेकिन मारपीट में बेहतरीन थे। खैर हम पास हो गए और 57 प्रतिशत नंबर पाकर पास हुए। सांसद की यह स्वीकारोक्ति देखकर मेधावियों ने जमकर ठहाके लगाए।

Also Read : लखनऊ नगर निगम: कर विभाग में पुराना है रिश्वतखोरी का खेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.