Fake Dating App Fraud: डेटिंग ऐप पर प्यार का इजहार उसके बाद इज्जत हुई तार-तार… ये कहानी उड़ा देगी आपके होश

Fake Dating App Fraud: आजकल की दुनिया डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अपनी ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग मान बैठी है। डेटिंग से लेकर शॉपिंग तक सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है। यही वजह है कि इस डिजिटल एरा में फर्जीवाड़ा भी खूब हो रहा है। ऐसा ही फर्जीवाड़ा एक डेटिंग ऐप के ज़रिये हुआ है।

दरअसल, एक बढ़िया नौकरी, दिल्ली में घर और पत्नी का साथ. 29 साल के एक शख्स की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था। सुबह ऑफिस और शाम को परिवार का साथ। लेकिन, इसी बीच उस शख्स के मन में कुछ अरमान जागे। एक समलैंगिक रिलेशनशिप की तलाश में उसने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया।

यहां उसे ‘रियली रिलेशनशिप’ नाम का एक प्रोफाइल मिला और दोनों के बीच बातें होने लगीं। कुछ ही दिनों में ये बातचीत अंतरंग हो गई और दोनों खुलकर एक-दूसरे से अपनी ख्वाहिशें शेयर करने लगे। अपनी जिंदगी में जिस चीज की कमी वो महसूस करता था, उसे वो मिल गई थी।

चैटिंग के दोनों के बीच मुलाकात की हसरत जागी। 29 मार्च को रात 9 बजे उस शख्स को मिलने के लिए निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन बुलाया गया। वो तय वक्त पर पहुंच गया। कुछ ही देर में लाल रंग की एक चमचमाती हुई गाड़ी उसके पास आकर रुकी और वो शख्स उसमें बैठ गया। गाड़ी के अंदर उसका वही प्यार था, जिससे अभी तक वो केवल मैसेज पर बात करता था। उस शख्स को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। दोनों पहले एक लॉन्ग ड्राइव पर निकले और इसके बाद गाड़ी एक अंधेरी और सुनसान गली में आकर रुक गई। और फिर… वही हुआ जिसका अंदाज़ा उस शख्स ने कभी नहीं लगाया था.

गाड़ी की खिड़की खोली और बनाने लगे वीडियो

उस सुनसान गली में गाड़ी के अंदर दोनों बैठे ही थे कि तभी वहां चार लोग पहुंचे और खिड़की खोलकर वीडिया बनाने लगे। वो शख्स कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसकी सारी हरकतें मोबाइल के कैमरे में कैद हो गईं। उसका फोन छीन लिया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए मांगे गए।

दरअसल, वो शख्स एक ऐसे गैंग का शिकार बन चुका था, जो ऐसे काम के जरिए लोगों को लूटता था। इस गैंग में वो लड़का भी शामिल था, जिसे उस शख्स ने अपना प्यार समझ रहा था। कई दिनों तक उसके साथ ब्लैंकमेलिंग होती रही। और आखिरकार, तंग आकर शख्स पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद सामने आई वो कहानी, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

ऐसे शिकंजे में आया ये गैंग

डेटिंग के नाम पर ये गैंग ईस्ट दिल्ली के शकरपुर से चल रहा था। उस शख्स ने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती बताई। उसका मोबाइल भी इस गैंग के पास था। गैंग के लोग उसके मोबाइल से उस शख्स की पत्नी को फोन कर रुपयों की डिमांड करते। वो धमकी देते थे कि अगर रुपए नहीं दिए गए, तो उसके वीडियो को उनके रिश्तेदारों के बीच वायरल कर दिया जाएगा।

अब उस शख्स की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। टीम ने उस इलाके के सीसीटीवी खंगाले, जहां वो कार रोकी गई थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी में उस कार का नंबर दिख गया। इसके बाद पुलिस को गैंग तक पहुंचने में देर नहीं लगी और 5 लोगों को धर दबोचा गया।

50 से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुका है गैंग

पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाइंड हिमांशु गुप्ता, गौरव कश्यप उर्फ लालू, शादाब अंजुम उर्फ राहुल, दीपांशु कुमार उर्फ चिंटू और शिशांत कुमार को गिरफ्तार किया है। रियली रिलेशनशिप के नाम पर शादाब ही राहुल बनकर पीड़ित शख्स से मिला था।

वहीं, पुलिस का कहना है कि ये गैंग अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस को इनके कब्जे से जो मोबाइल मिले, उनमें कुछ और लोगों के भी इस तरह के वीडियो और फोटो मिले हैं। पुलिस पूछताछ में इन पांचों ने बताया कि वो डेटिंग ऐप पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपना निशाना बनाते थे। इनके शिकार सबसे ज्यादा वो लोग होते थे, जो शादीशुदा हैं और इसके बाद भी डेटिंग ऐप पर हैं।

Also Read: चित्रकूट में बड़ा हादसा, डंपर ने मारी ऑटोरिक्शा को टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.