दहेज़ न लाने पर परिवार ने बेटे को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, बुलानी पड़ी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में दहेज़ का अलग ही मामला सामने आया है जहाँ दहेज़ न लाने की खातिर परिवार ने बहु को नहीं बल्कि बेटे को ही घर से बाहर कर दिया।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के आगरा में दहेज़ का अलग ही मामला सामने आया है जहाँ दहेज़ न लाने की खातिर परिवार ने बहु को नहीं बल्कि बेटे को ही घर से बाहर कर दिया। यहां दहेज़ के खातिर मां-बाप ने अपनी बहू को नहीं, बल्कि अपने बेटे को मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने लव मैरिज की थी। तभी से उसके परिजन दहेज न लाने का उसे ताना देते थे।

यह मामला आगरा थाना क्षेत्र के मनसुखपुरा क्षेत्र के करकौलीपुरा गांव का है। गांव निवासी 24 वर्षीय लोकेंद्र सिंह ने सेवला गांव की रहने वाली 22 वर्षीय सपना से लव मैरिज की थी। लोकेंद्र ने बताया कि उसने सपना के घर वालों से किसी तरह के दहेज की मांग नहीं की थी। हालांकि, लोकेंद्र की इस बात से उसके परिवार वाले खुश नहीं थे।

दहेज़ के लिए परिवार देता था ताना

जानकारी के मुताबिक, लोकेंद्र खुशी-खुशी अपनी पत्नी सपना के साथ अपने घर पर रह रहा था। हालांकि, उसकी मां गुड़िया देवी, पिता गरीब लाल और छोटा भाई सोनू ससुराल से दहेज न लाने के ताने उसकी पत्नी सपना को नहीं, बल्कि उसे देते रहते थे। लोकेंद्र ने बताया कि बीते दिन तीनों ने ससुराल से दहेज न लाने का ताना दिया।

परिवार ने इतना पीटा कि पीड़ित का फट गया सिर

लोकेंद्र ने जब दहेज का विरोध किया तो मां गुड़िया देवी, पिता गरीब लाल व छोटे भाई सोनू ने उसकी पिटाई कर दी। लोकेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि मां-बाप और छोटे भाई ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे उसका सिर फट गया और लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

Also Read: स्कूल भर्ती घोटाला मामला : TMC नेता घोष के खिलाफ ED ने जारी किया समन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.