किसानों पर फिर से पड़ी यह मार, खाद और उवर्रकों पर सब्सिडी घटायी गयी

Sandesh Wahak Digital Desk :  ताजा खबर किसानों से जुड़ी हुई है, जहाँ भारत में इस साल मानसून के 4 दिन देरी से दस्तक देने की खबर है। दूसरी ओर खेती-किसानी के लिए के ये पहले ही एक बुरी खबर है, इसी के साथ अब किसानों पर महंगाई की मार भी पड़ने जा रही है।

बता दें कि बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खाद और उर्वरकों पर सब्सिडी घटाने का फैसला किया गया, यानी आने वाले दिनों में खाद के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है। दूसरी ओर कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि फर्टिलाइजर्स की सब्सिडी में कमी की गई है।

इसके साथ ही डीएपी और एमओपी जैसे फर्टिलाइजर्स पर जो न्यूट्रेंड बेस्ड सब्सिडी मिलती है तो उसमें कुल 35.36 प्रतिशत की कटौती की गई है। वहीं फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी की नई दरें अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिए होगी, जहाँ अब नाइट्रोजन पर अब 99.27 रुपये की जगह 76.49 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी।

ठीक इसी तरह 22.78 रुपये प्रति किलो का बोझ अब किसानों पर पड़ेगा, वहीं पोटाश पर सब्सिडी 49.94 रुपये की जगह 41.03 रुपये प्रति किलो हो जाएगी।

Also Read: SBI की इस स्कीम में निवेश करके हर महीने करिये बेहतर बचत, जानिए इसके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.