Muzaffarnagar: आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर पर छात्र की पहचान का खुलासा करने का आरोप, FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका के निर्देश पर छात्र को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाए जाने की घटना हुई थी. इस दौरान पीड़ित छात्र की पहचान का खुलासा करने के आरोप में ‘आल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन ने बताया कि किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 74 के तहत मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव के निवासी एवं शिकायतकर्ता विष्णु दत्त ने आरोप लगाया है कि जुबैर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर बच्चे की पहचान का खुलासा किया।

मोहम्मद जुबैर
मोहम्मद जुबैर

बता दें कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल की शिक्षिका तृप्‍ता त्यागी के निर्देश पर कक्षा-2 के एक छात्र के सहपाठियों ने उसे शुक्रवार को थप्पड़ मारा था। शुक्रवार को ही शिक्षिका का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कक्षा-2 के एक मुस्लिम छात्र के कथित तौर पर गृह कार्य (होमवर्क) पूरा नहीं करने को लेकर उसके सहपाठियों द्वारा उसे थप्पड़ मारे जाते देखा जा सकता है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद शनिवार को पीड़ित छात्र के परिवार की शिकायत के आधार पर त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

त्यागी ने अपने बचाव में कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उसने दावा किया कि वीडियो छात्र के चाचा ने शूट किया था। शिक्षिका ने कहा कि छात्र को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाना गलत था, लेकिन उसे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह दिव्यांग हैं और वह अपना गृह कार्य नहीं करने वाले छात्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं थीं।

 

Also Read: Basti Crime: नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.